Question :

अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

Answer : D

Description :


अरिथमेटिक (अर्थमेटिक) एंड लॉजिक यूनिट (ALU) गणितीय संक्रियाएं (Mathematical Operation) पूरी करता है, साथ ही लॉजिक फंक्शन का उपयोग कर तुलनाएं भी करता है।


Related Questions - 1


CPU के ALU में _______ होते हैं।


A) RAM स्पेस
B) रजिस्टर
C) बाइट स्पेस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

View Answer

Related Questions - 3


रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई वीडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?   


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer

Related Questions - 5


________ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है, बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट) |


A) डाटा ऑर्गेनाइजर
B) फेसबुक ऑर्गेनाइजर
C) इमेज ऑर्गेनाइजर
D) मीडिया ऑर्गेनाइजर

View Answer