Question :

अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

Answer : D

Description :


अरिथमेटिक (अर्थमेटिक) एंड लॉजिक यूनिट (ALU) गणितीय संक्रियाएं (Mathematical Operation) पूरी करता है, साथ ही लॉजिक फंक्शन का उपयोग कर तुलनाएं भी करता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

View Answer

Related Questions - 2


________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?


A) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
B) मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकंड
C) माइक्रो इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज
D) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट

View Answer

Related Questions - 4


सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है?


A) राउंड-रोबिन अनुसूची कलन विधि
B) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
C) एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
D) एस.जे.एफ. अनुसूची कलन विधि

View Answer

Related Questions - 5


वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?


A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल

View Answer