Question :

कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

Answer : A

Description :


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह केवल आवश्यक अनुप्रयोगों (Applications) को चलाने में सक्षम हो| ये आवश्यक अनुप्रयोग ऐसे होते हैं, जो प्रयोगकर्ता (User) को उनके कार्यों में सहयोग करते हैं, जैसे वेब ब्राउजर एवं एम.एस. ऑफिस इत्यादि|


Related Questions - 1


निम्न में से E.D.P. का पूरा नाम है-


A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पॉवर
D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट

View Answer

Related Questions - 2


पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड ________ में मापी जाती है|


A) मेगाबाइट
B) नैनोसेकंड
C) मेगाहर्ट्ज
D) मिलीसेकंड

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-


A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 4


नाम और पते जैसी मदों को ______ माना जाता है|


A) इंफॉर्मेशन
B) इनपुट
C) रिकॉर्ड
D) डाटा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में टीच टेक्स्ट एक टेक्स्ट संपादक हैं?


A) विंडोज
B) गूगल क्रोम
C) मोजिला फायरफॉक्स
D) मैकिन्टोश

View Answer