Question :
A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में
Answer : A
कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-
A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में
Answer : A
Description :
कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह केवल आवश्यक अनुप्रयोगों (Applications) को चलाने में सक्षम हो| ये आवश्यक अनुप्रयोग ऐसे होते हैं, जो प्रयोगकर्ता (User) को उनके कार्यों में सहयोग करते हैं, जैसे वेब ब्राउजर एवं एम.एस. ऑफिस इत्यादि|
Related Questions - 1
इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?
A) इंटरनल सर्किट
B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
C) इंटीग्रेटेड सर्किट
D) इन-बिल्ट सर्किट
Related Questions - 2
बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ________ शामिल होते हैं|
A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
C) डेटा, सूचना और एप्लीकेशन
D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज
Related Questions - 3
रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-
A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं
Related Questions - 4
कंप्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक-
A) कंट्रोल यूनिट
B) मेन मेमोरी
C) दोनों मेन मेमोरी तथा कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |
A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM