Question :

कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

Answer : A

Description :


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह केवल आवश्यक अनुप्रयोगों (Applications) को चलाने में सक्षम हो| ये आवश्यक अनुप्रयोग ऐसे होते हैं, जो प्रयोगकर्ता (User) को उनके कार्यों में सहयोग करते हैं, जैसे वेब ब्राउजर एवं एम.एस. ऑफिस इत्यादि|


Related Questions - 1


कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है-


A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर प्रोसेसिंग में, ________ पूल से प्रक्रमों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है?


A) जॉब शेड्यूलर
B) रिसोर्स शेड्यूलर
C) सी. पी. यू. शेड्यूलर
D) प्रोसेस शेड्यूलर

View Answer

Related Questions - 3


पहला कंप्यूटर बनाया गया था-


A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।


A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड

View Answer

Related Questions - 5


प्रोसेसर के  तीन मुख्य भाग कौन-से हैं ?


A) RAM, ROM एवं CD-ROM
B) कैश, कण्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर
C) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM

View Answer