Question :

कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

Answer : A

Description :


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह केवल आवश्यक अनुप्रयोगों (Applications) को चलाने में सक्षम हो| ये आवश्यक अनुप्रयोग ऐसे होते हैं, जो प्रयोगकर्ता (User) को उनके कार्यों में सहयोग करते हैं, जैसे वेब ब्राउजर एवं एम.एस. ऑफिस इत्यादि|


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?


A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer

Related Questions - 3


_______ एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी मेमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर
B) कंट्रोल यूनिट
C) फ्लॉपी डिस्क
D) रोम (ROM)

View Answer

Related Questions - 4


इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?


A) डॉ. एलन एम. टूरिंग
B) कॉर्ल बेन्ज
C) थॉमस अल्वा एडिसन
D) एडवर्ड टेलर

View Answer

Related Questions - 5


विंडोज इंटरनेट एक्स्प्लोरर में, डिफॉल्ट फॉन्ट आकार है-


A) 24
B) 11
C) 12
D) 22

View Answer