Question :

निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?


A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|

Answer : A

Description :


मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से महंगे होते हैं| मिनी कंप्यूटर मल्टीयूजर कंप्यूटर सिस्टम होने के साथ-साथ मध्यम आकार के होते हैं| इस कंप्यूटर में स्टोरेज क्षमता तथा स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है| 


Related Questions - 1


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 2


MICR के असंक्षिप्त रूप में ‘I’ का क्या अर्थ है ?


A) संवादात्मक
B) सूचना
C) स्याही (इंक)
D) निर्देश

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |


A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग

View Answer

Related Questions - 5


आई. एस. डी. एन : का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer