Question :

निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?


A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|

Answer : A

Description :


मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से महंगे होते हैं| मिनी कंप्यूटर मल्टीयूजर कंप्यूटर सिस्टम होने के साथ-साथ मध्यम आकार के होते हैं| इस कंप्यूटर में स्टोरेज क्षमता तथा स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है| 


Related Questions - 1


ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे _______ कहते हैं।


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) ए.एल.यू.

View Answer

Related Questions - 2


इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?


A) इंटरनल सर्किट
B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
C) इंटीग्रेटेड सर्किट
D) इन-बिल्ट सर्किट

View Answer

Related Questions - 3


परम-10000 क्या है?


A) बिना पायलट का जैट-फाइटर
B) प्रक्षेपास्त्र
C) पनडुब्बी
D) एक सुपर कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 4


1968 ई. में किस फ्रांसीसी गणितज्ञ की स्मृति में उसके नाम पर एक कंप्यूटर भाषा का नामकरण किया गया? 


A) चार्ल्स बैबेज
B) हर्मन होलेरिथ
C) जॉन बारडेन
D) ब्लेज पास्कल

View Answer

Related Questions - 5


सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?


A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए

View Answer