Question :

_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।


A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट

Answer : C

Description :


कंप्यूटर प्रणाली में अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट (ALU) एक डिजिटल सर्किट होती है, जो अंकगणितीय और लॉजिकल संक्रियाओं को क्रियान्वित (Implement) करती है। यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का मूलभूत ब्लॉक होती है।


Related Questions - 1


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer

Related Questions - 2


स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत-सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता हैं?


A) फाइल एडजस्टमेंट
B) फाइल कॉपिंग
C) फाइल रीडिंग
D) फाइल कम्प्रेशन

View Answer

Related Questions - 3


वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?


A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

View Answer