Question :

भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?


A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

Answer : D

Description :


भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर HEC-2M भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, (Indian Statistical Institute) कलकत्ता (अब कोलकाता) में वर्ष 1956 में स्थापित किया गया था|


Related Questions - 1


कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-


A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो

View Answer

Related Questions - 2


_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।


A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट

View Answer

Related Questions - 3


कौन मस्तिक की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-


A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम-10000
D) IBM चिप्स

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन डेस्कटॉप पर दिन व समय रखता है?


A) माई कंप्यूटर
B) रिसाइकिल बिन
C) स्टार्ट बटन
D) टास्क बार

View Answer

Related Questions - 5


स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत-सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता हैं?


A) फाइल एडजस्टमेंट
B) फाइल कॉपिंग
C) फाइल रीडिंग
D) फाइल कम्प्रेशन

View Answer