Question :

'PC-XT' का आशय है-


A) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटर्नल टेक्नोलॉजी
B) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटेंडेड टेक्नोलॉजी
C) पर्सनल कंप्यूटर एक्सपैंडिड टेक्नोलॉजी
D) पर्सनल कंप्यूटर एम्बेडेड टेक्नोलॉजी

Answer : B

Description :


IBM द्वारा मार्च, 1983 में IBM PC-XT नामक कंप्यूटर बाजार में लांच किया गया| PC-XT का आशय - Personal Computer Extended Technology.


Related Questions - 1


एक IP एड्रेस ________ बिट संख्या है |


A) 8
B) 32

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है-


A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

View Answer

Related Questions - 3


CD-R का विस्तारित रूप क्या है ?


A) कॉम्पैक्ट ड्राइव-रीडर
B) कॉम्पैक्ट डिस्क-रैम
C) कॉम्पैक्ट डिस्क-रीडर
D) कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल

View Answer

Related Questions - 4


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|


A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स

View Answer