Question :

कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है-


A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

Answer : B

Description :


दिए गए विकल्पों में से कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम (Parallel Processing System) हैं|


Related Questions - 1


______ आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल हायरार्की के भीतर एक लोकेशन से दूसरे में नेविगेट करना आसान बनाता है|


A) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
B) विंडोज एक्सप्लोरर
C) माय कंप्यूटर
D) फ़ोल्डर्स मेनेजर

View Answer

Related Questions - 2


100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी-


A) 1 ns
B) 10 ns
C) 100 ns
D) 1000 ns

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर पर सेव (Save) की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?


A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना

View Answer

Related Questions - 4


बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ________ शामिल होते हैं|


A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
C) डेटा, सूचना और एप्लीकेशन
D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

View Answer

Related Questions - 5


सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-


A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

View Answer