Question :

कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है-


A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

Answer : B

Description :


दिए गए विकल्पों में से कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम (Parallel Processing System) हैं|


Related Questions - 1


कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?


A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल

View Answer

Related Questions - 2


किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?


A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 3


सुपर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड कैसे मापी जाती है ?


A) EFTS द्वारा
B) MPG द्वारा
C) TIFE द्वारा
D) FLOPS द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-


A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर

View Answer

Related Questions - 5


________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|


A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर

View Answer