Question :

जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए-


A) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
B) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
C) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
D) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लीकेशंस और नेटवर्क

Answer : C

Description :


विकल्प (C) में विहित कंप्यूटर शब्दावलियां कंप्यूटर हार्डवेयर को दर्शा रही हैं, जबकि अन्य विकल्पों में कुछ शब्द सॉफ्टवेयर या अन्य से संबंधित है|


Related Questions - 1


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर का दिमाग है।


A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?


A) स्कैनर
B) मुख्य स्टोरेज
C) सेकंडरी स्टोरेज
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 5


_______ एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी मेमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर
B) कंट्रोल यूनिट
C) फ्लॉपी डिस्क
D) रोम (ROM)

View Answer