Question :

निम्न में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) कंपाइलर
C) माउस
D) की-बोर्ड

Answer : B

Description :


संकलक (Compiler) एक या अधिक कंप्यूटर प्रोग्रामों को समूह होता है, जो किसी उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा (High Level Computer Language) में लिखे प्रोग्राम को किसी दूसरी कंप्यूटर भाषा में बदल देता है| जिस कंप्यूटर भाषा में मूल प्रोग्राम (Main Program) होता है, उसे स्रोत (Source) कहते हैं तथा इस प्रोग्राम भाषा का स्रोत कोड (Source Code) कहते हैं|


Related Questions - 1


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 2


बड़ी संख्या में निर्देशों वाला कंप्यूटर एक ________ कहलाता है |


A) CISS
B) RISS
C) RISC
D) CISC

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-


A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer

Related Questions - 5


आजकल की कंप्यूटर भाषा में, ए आई (AI) का लोकप्रिय पूरा नाम है :


A) Artificial Intelligence
B) Absolute Intelligence
C) Augmented Intelligence
D) Abstract Intelligence

View Answer