निम्न में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?
A) प्रिंटर
B) कंपाइलर
C) माउस
D) की-बोर्ड
Answer : B
Description :
संकलक (Compiler) एक या अधिक कंप्यूटर प्रोग्रामों को समूह होता है, जो किसी उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा (High Level Computer Language) में लिखे प्रोग्राम को किसी दूसरी कंप्यूटर भाषा में बदल देता है| जिस कंप्यूटर भाषा में मूल प्रोग्राम (Main Program) होता है, उसे स्रोत (Source) कहते हैं तथा इस प्रोग्राम भाषा का स्रोत कोड (Source Code) कहते हैं|
Related Questions - 1
सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम, 2008, 27 अक्टूबर _______ को लागू हुआ|
A) 2009
B) 2016
C) 2001
D) 2005
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?
A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Related Questions - 3
कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?
A) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
B) मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकंड
C) माइक्रो इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज
D) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट
Related Questions - 4
रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए, सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा निम्नलिखित मौलिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है-
A) इनपुट - स्टोर - प्रोसेस - आउटपुट - कंट्रोल
B) इनपुट - प्रोसेस
C) प्रोसेस - कंट्रोल - आउटपुट
D) इनपुट - स्टोर - आउटपुट
Related Questions - 5
CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?
A) ALU
B) कंट्रोल यूनिट
C) मेमोरी यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं