Question :

निम्न में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) कंपाइलर
C) माउस
D) की-बोर्ड

Answer : B

Description :


संकलक (Compiler) एक या अधिक कंप्यूटर प्रोग्रामों को समूह होता है, जो किसी उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा (High Level Computer Language) में लिखे प्रोग्राम को किसी दूसरी कंप्यूटर भाषा में बदल देता है| जिस कंप्यूटर भाषा में मूल प्रोग्राम (Main Program) होता है, उसे स्रोत (Source) कहते हैं तथा इस प्रोग्राम भाषा का स्रोत कोड (Source Code) कहते हैं|


Related Questions - 1


कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?


A) इनवाइस बनाता है
B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
C) डेटा डिलीट करता है
D) डेटा को करप्ट करता है

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer

Related Questions - 3


जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए-


A) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
B) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
C) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
D) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लीकेशंस और नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 4


गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?


A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

View Answer