Question :

परम-10000 क्या है?


A) बिना पायलट का जैट-फाइटर
B) प्रक्षेपास्त्र
C) पनडुब्बी
D) एक सुपर कंप्यूटर

Answer : D

Description :


वर्ष 1998 में भारतीय वैज्ञानिकों ने सुपर कंप्यूटर परम-10000 बनाकर एक नई मिसाल कायम की| इस कंप्यूटर का निर्माण पुणे स्थित सी-डैक संस्था (Organisation) के कार्यकारी निदेशक डॉ. विजय पी. भटकर (Dr. Vijay Bhatkar) के निर्देशन में हुआ|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?


A) प्लॉटर
B) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकोग्नीशन (एम. आई. सी. आर.)
C) ऑप्टिकल मार्क (रिकोग्नीशन (ओ. एम. आर.)
D) बारकोड रीडर

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 3


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

View Answer

Related Questions - 4


वह व्यक्ति जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, उसे कहते हैं-


A) उपयोगकर्ता
B) सूचना
C) वैज्ञानिक
D) अभियंता

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है |


A) PostgreSQL
B) SAK
C) FoxPro
D) dBASE

View Answer