Question :

परम-10000 क्या है?


A) बिना पायलट का जैट-फाइटर
B) प्रक्षेपास्त्र
C) पनडुब्बी
D) एक सुपर कंप्यूटर

Answer : D

Description :


वर्ष 1998 में भारतीय वैज्ञानिकों ने सुपर कंप्यूटर परम-10000 बनाकर एक नई मिसाल कायम की| इस कंप्यूटर का निर्माण पुणे स्थित सी-डैक संस्था (Organisation) के कार्यकारी निदेशक डॉ. विजय पी. भटकर (Dr. Vijay Bhatkar) के निर्देशन में हुआ|


Related Questions - 1


C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |


A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL

View Answer

Related Questions - 2


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कंप्यूटर की विशेषताएं हैं-


A) शुद्धता
B) गति
C) विश्वसनीयता
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 5


LAN का असंक्षिप्त रूप क्या है?


A) लाइन एरिया नेटवर्क
B) लिनीयर एरिया नेटवर्क
C) लोकल एरिया नेटवर्क
D) लैंड एरिया नेटवर्क

View Answer