Question :
A) बिना पायलट का जैट-फाइटर
B) प्रक्षेपास्त्र
C) पनडुब्बी
D) एक सुपर कंप्यूटर
Answer : D
परम-10000 क्या है?
A) बिना पायलट का जैट-फाइटर
B) प्रक्षेपास्त्र
C) पनडुब्बी
D) एक सुपर कंप्यूटर
Answer : D
Description :
वर्ष 1998 में भारतीय वैज्ञानिकों ने सुपर कंप्यूटर परम-10000 बनाकर एक नई मिसाल कायम की| इस कंप्यूटर का निर्माण पुणे स्थित सी-डैक संस्था (Organisation) के कार्यकारी निदेशक डॉ. विजय पी. भटकर (Dr. Vijay Bhatkar) के निर्देशन में हुआ|
Related Questions - 1
कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Related Questions - 2
किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?
A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज
Related Questions - 3
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?
A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी
Related Questions - 4
कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?
A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क
Related Questions - 5
________ शब्दों, अंकों, विराम-चिह्नों इत्यादि का संग्रह है |
A) संख्या
B) स्ट्रिंग
C) विन्यास
D) बूलियन मान