Question :

इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

Answer : A

Description :


कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस व सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) आदि हैं| जबकि डिवाइस ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर घटक है| डिवाइस ड्राइवर का उद्देश्य किसी विशेष डिवाइस के उचित कामकाज को सुनिश्चित करना है| यह डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच एक इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है| यह सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक प्रमुख प्रकार है|


Related Questions - 1


प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-


A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer

Related Questions - 3


ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 4


भारत का IT वर्ष अस्तित्व में आया?


A) 2003
B) 2002
C) 2001
D) 2000

View Answer

Related Questions - 5


सुपर कंप्यूटर -


A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|

View Answer