Question :

इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

Answer : A

Description :


कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस व सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) आदि हैं| जबकि डिवाइस ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर घटक है| डिवाइस ड्राइवर का उद्देश्य किसी विशेष डिवाइस के उचित कामकाज को सुनिश्चित करना है| यह डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच एक इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है| यह सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक प्रमुख प्रकार है|


Related Questions - 1


कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-


A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?


A) स्कैनर
B) मुख्य स्टोरेज
C) सेकंडरी स्टोरेज
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 3


भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर है :


A) आर्यभट
B) विशाल
C) बुद्ध
D) परम

View Answer

Related Questions - 4


पर्सनल कंप्यूटर की स्पीड ________ में मापी जाती है|


A) मेगाबाइट
B) नैनोसेकंड
C) मेगाहर्ट्ज
D) मिलीसेकंड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?


A) माउस पैड
B) टच पैड
C) की-बोर्ड
D) ऑप्टिकल स्कैनर

View Answer