इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?
(i) इनपुट डिवाइस
(ii) आउटपुट डिवाइस
(iii) डिवाइस ड्राइवर
(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)
Answer : A
Description :
कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस व सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) आदि हैं| जबकि डिवाइस ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर घटक है| डिवाइस ड्राइवर का उद्देश्य किसी विशेष डिवाइस के उचित कामकाज को सुनिश्चित करना है| यह डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच एक इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है| यह सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक प्रमुख प्रकार है|
Related Questions - 1
एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है?
A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) नोटबुक कंप्यूटर
D) एम्बेडेड कंप्यूटर
Related Questions - 2
“नौकरशाही के सिद्धान्त” के संस्थापक जनक कौन थे?
A) एफ. डब्ल्यू. टेलर
B) मैक्स बेवर
C) एल्टन मेयो
D) हर्बर्ट साइमन
Related Questions - 3
निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं?
A) PC-कचरा
B) भौतिक कचरा
C) कंप्यूटर कचरा
D) E-कचरा
Related Questions - 4
CD-R का विस्तारित रूप क्या है ?
A) कॉम्पैक्ट ड्राइव-रीडर
B) कॉम्पैक्ट डिस्क-रैम
C) कॉम्पैक्ट डिस्क-रीडर
D) कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल
Related Questions - 5
कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-
A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं