Question :

कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


चुंबकीय टेप (Magnetic Tape) एवं चुंबकीय डिस्क (Magnetic Disc) दोनों ही आंकड़ों (Data) का बहुत अधिक मात्रा में भंडारण करने में समर्थ हैं| हालांकि चुंबकीय डिस्क में चुंबकीय टेप की तुलना में अधिक डाटा संचित (Store) किया जा सकता है| हार्ड डिस्क के अविष्कार (Invention) से पूर्व चुंबकीय टेप (Magnetic Tape) का प्रयोग व्यापक रूप से किया जाता था|


Related Questions - 1


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

View Answer

Related Questions - 2


ALU _______ परिचालन सम्पन्न करता है।


A) लोगरिथम आधारित
B) ASCII
C) अल्गोरिथम आधारित
D) अर्थमैटिक

View Answer

Related Questions - 3


'विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस' मनाया जाता है-


A) 2 दिसम्बर को
B) 5 जुलाई को
C) 14 नवंबर को
D) 3 नवंबर को

View Answer

Related Questions - 4


सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है?


A) इनपुट इकाई
B) आउटपुट इकाई
C) कंट्रोल इकाई
D) अर्थमेटिक इकाई

View Answer