कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-
A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
Description :
चुंबकीय टेप (Magnetic Tape) एवं चुंबकीय डिस्क (Magnetic Disc) दोनों ही आंकड़ों (Data) का बहुत अधिक मात्रा में भंडारण करने में समर्थ हैं| हालांकि चुंबकीय डिस्क में चुंबकीय टेप की तुलना में अधिक डाटा संचित (Store) किया जा सकता है| हार्ड डिस्क के अविष्कार (Invention) से पूर्व चुंबकीय टेप (Magnetic Tape) का प्रयोग व्यापक रूप से किया जाता था|
Related Questions - 1
________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |
A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना
Related Questions - 2
CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?
A) ALU
B) कंट्रोल यूनिट
C) मेमोरी यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?
A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स
Related Questions - 4
C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |
A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL
Related Questions - 5
डॉक्टर के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्कैन का अर्थ है-
A) कंप्यूटर एनालिसिस टेस्ट
B) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
C) कंप्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी
D) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट