Question :

कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


चुंबकीय टेप (Magnetic Tape) एवं चुंबकीय डिस्क (Magnetic Disc) दोनों ही आंकड़ों (Data) का बहुत अधिक मात्रा में भंडारण करने में समर्थ हैं| हालांकि चुंबकीय डिस्क में चुंबकीय टेप की तुलना में अधिक डाटा संचित (Store) किया जा सकता है| हार्ड डिस्क के अविष्कार (Invention) से पूर्व चुंबकीय टेप (Magnetic Tape) का प्रयोग व्यापक रूप से किया जाता था|


Related Questions - 1


योजना बनाने में प्रयुक्त डेटा यंत्र प्राय: कहा जाता है-


A) योजना विश्लेषण यंत्र
B) निर्णय विश्लेषण यंत्र
C) निर्णय समर्थक यंत्र
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वेब पेज का कोड लिखने के लिए प्रयोग किया जाता है-


A) फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
B) विन जिप
C) हाइपरटेक्स्ट मार्क-अप लैंग्वेज
D) पेरिफेरल्स

View Answer

Related Questions - 3


किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?


A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है ?


A) की-बोर्ड
B) माउस
C) विंडोज-XP
D) ROM

View Answer