Question :

निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है ?


A) की-बोर्ड
B) माउस
C) विंडोज-XP
D) ROM

Answer : C

Description :


की-बोर्ड, माउस और ROM (Read Only Memory) कंप्यूटर हार्डवेयर के उदाहरण हैं| जबकि विंडोज-XP एक सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है|


Related Questions - 1


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कंप्यूटर है?


A) पर्सनल कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) नोटबुक

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 5


सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

View Answer