Question :
A) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
B) गवर्नंस अधिनियम (Governance Act)
C) आईटी संसोधन अधिनियम, 2008 (IT Amendment Act, 2008)
D) आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000)
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम भारत में ई-गवर्नेंस (e-governance) के लिए आरंभिक विविध ढांचा उपलब्ध कराता है?
A) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
B) गवर्नंस अधिनियम (Governance Act)
C) आईटी संसोधन अधिनियम, 2008 (IT Amendment Act, 2008)
D) आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000)
Answer : D
Description :
आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000) भारत में ई-गवर्नेंस के लिए आरंभिक विधिक ढाँचा (Initial Legal Framework) उपलब्ध कराता है| इस अधिनियम का वर्ष 2008 में संसोधन किया गया, जिसे आईटी (संसोधन) अधिनियम 2008 के नाम से जाना जाता है|
Related Questions - 1
एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है|
A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
आई. एस. डी. एन : का असंक्षिप्त रूप क्या है ?
A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?
A) एकॉर्न एटम
B) क्रे-1
C) PCW
D) PET
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
एक CPU cache-
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।