Question :

_______ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है।


A) कंप्यूटर
B) प्रोसेसर
C) केस
D) स्टाइलस

Answer : B

Description :


कंप्यूटर प्रणाली में डेटा को प्रोसेस कर उसे सूचना (Information) में परिवर्तित करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Device) प्रोसेसर (Processor) है। इसके माध्यम से किसी डेटा को संसाधित (Processed) कर अपेक्षित फॉर्मेट में सूचनाएं (Information) प्राप्त की जाती है।


Related Questions - 1


भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?


A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?


A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल

View Answer

Related Questions - 5


संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम _______ संभव निर्गत प्रदान करता है।


A) 0
B) 1
C) 2
D) 3

View Answer