Question :
A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल
Answer : D
वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?
A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल
Answer : D
Description :
वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा डॉक्यूमेंट फाइल बनाई जाती है, जो टेक्स्ट, इमेज या पिक्चर के रूप में संग्रहित होता है| डेटाबेस फाइल टेबल और फ़ील्ड्स से संबंधित एप्लीकेशन हेतु, वर्कशीट फाइल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल या गूगल शीट्स हेतु तथा ग्राफिकल फाइल ग्राफिक्स संबंधित एप्लीकेशन हेतु प्रयुक्त होते हैं|
Related Questions - 1
डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?
A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी
Related Questions - 2
कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-
A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो
Related Questions - 3
इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?
(i) इनपुट डिवाइस
(ii) आउटपुट डिवाइस
(iii) डिवाइस ड्राइवर
(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी