Question :

वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?


A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल

Answer : D

Description :


वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा डॉक्यूमेंट फाइल बनाई जाती है, जो टेक्स्ट, इमेज या पिक्चर के रूप में संग्रहित होता है| डेटाबेस फाइल टेबल और फ़ील्ड्स से संबंधित एप्लीकेशन हेतु, वर्कशीट फाइल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल या गूगल शीट्स हेतु तथा ग्राफिकल फाइल ग्राफिक्स संबंधित एप्लीकेशन हेतु प्रयुक्त होते हैं| 


Related Questions - 1


C++ एक ________ |


A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है

View Answer

Related Questions - 2


विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है-


A) कृषि विज्ञान में
B) मौसम विज्ञान में
C) अंतरिक्ष विज्ञान में
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 3


किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क _______ होता है।


A) ALU
B) Memory
C) CPU
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर _______ के बिना काम नहीं कर सकते।


A) स्कैनर
B) इंटरनेट
C) माउस
D) सीपीयू

View Answer

Related Questions - 5


'परम' पद निम्नलिखित में से सम्बंधित है-


A) कंप्यूटरीकरण
B) मिसाइल
C) दवाइयों की पद्धति
D) मौसम विज्ञान

View Answer