वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?
A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल
Answer : D
Description :
वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा डॉक्यूमेंट फाइल बनाई जाती है, जो टेक्स्ट, इमेज या पिक्चर के रूप में संग्रहित होता है| डेटाबेस फाइल टेबल और फ़ील्ड्स से संबंधित एप्लीकेशन हेतु, वर्कशीट फाइल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल या गूगल शीट्स हेतु तथा ग्राफिकल फाइल ग्राफिक्स संबंधित एप्लीकेशन हेतु प्रयुक्त होते हैं|
Related Questions - 1
Related Questions - 2
CPU क्या है?
A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |
(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|
(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत
Related Questions - 4
सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|
A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट
Related Questions - 5
वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |
A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज