Question :

वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?


A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल

Answer : D

Description :


वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा डॉक्यूमेंट फाइल बनाई जाती है, जो टेक्स्ट, इमेज या पिक्चर के रूप में संग्रहित होता है| डेटाबेस फाइल टेबल और फ़ील्ड्स से संबंधित एप्लीकेशन हेतु, वर्कशीट फाइल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल या गूगल शीट्स हेतु तथा ग्राफिकल फाइल ग्राफिक्स संबंधित एप्लीकेशन हेतु प्रयुक्त होते हैं| 


Related Questions - 1


CPU क्या है? 


A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अनुकरण एक प्रक्रिया है जिसमें -


A) प्रक्रिया पर नियंत्रण रखने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है|
B) बाद में प्रक्रिया हेतु कंप्यूटर आंकड़े एकत्रित करता है|
C) वास्तविक भौतिक सिस्टम और प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है|
D) सस्ती दरों पर वास्तविक कंप्यूटर का मॉडल तैयार किया जाता है|

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?


A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|

View Answer

Related Questions - 4


किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को bmp, png, jpg, tif or gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संगृहीत किया जाता है?


A) बिटमैप
B) पिक्सल्स
C) प्लेन
D) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों

View Answer

Related Questions - 5


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer