एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-
A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
एकल चिप पर कंप्यूटर को माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller) कहा जाता है, जबकि एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor) कहा जाता है। जहां माइक्रोप्रोसेसर में एकल चिप पर CPU होता है, वहीं माइक्रोकंट्रोलर में एकल चिप पर CPU कुछ Fixed amount में RAM व ROM एवं अन्य Peripheral embedded होते हैं। माइक्रोकंट्रोलर को इम्बेडेड सिस्टम का हार्ट (Heart) कहा जाता है| µP के उदाहरण 8085, 8086 व µC के उदाहरण 8051 होते हैं।
Related Questions - 1
डाटाबेस मैनेजमेंट में SQL से तात्पर्य है-
A) सिंगल क्वेरी लैंग्वेज
B) सीक्वेंशियल क्वेरी लैंग्वेज
C) स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज
D) स्ट्रक्चर्ड क्वेस्चन लैंग्वेज
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?
A) परम पद्म
B) चिप्स
C) फ्लोसाल्वर मार्क
D) अनुपम
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?
A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|
Related Questions - 4
क्वांटम कंप्यूटर किस पर आधारित है?
A) क्वांटम बिट
B) क्यूबिट
C) क्वांटम यांत्रिकी
D) बिट्स
Related Questions - 5
प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है-
A) टाइम गैप
B) टाइम क्वांटम
C) टाइम इन्टरवल स्लॉट
D) टाइम स्लॉट गैप