एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-
A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
एकल चिप पर कंप्यूटर को माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller) कहा जाता है, जबकि एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor) कहा जाता है। जहां माइक्रोप्रोसेसर में एकल चिप पर CPU होता है, वहीं माइक्रोकंट्रोलर में एकल चिप पर CPU कुछ Fixed amount में RAM व ROM एवं अन्य Peripheral embedded होते हैं। माइक्रोकंट्रोलर को इम्बेडेड सिस्टम का हार्ट (Heart) कहा जाता है| µP के उदाहरण 8085, 8086 व µC के उदाहरण 8051 होते हैं।
Related Questions - 1
_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।
A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर
Related Questions - 2
निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?
A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर
Related Questions - 3
CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?
A) ALU
B) कंट्रोल यूनिट
C) मेमोरी यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-
A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता
Related Questions - 5
नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?
A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक