Question :

एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-


A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


एकल चिप पर कंप्यूटर को माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller) कहा जाता है, जबकि एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor) कहा जाता है। जहां माइक्रोप्रोसेसर में एकल चिप पर CPU होता है, वहीं माइक्रोकंट्रोलर में एकल चिप पर CPU कुछ Fixed amount में RAM व ROM एवं अन्य Peripheral embedded होते हैं। माइक्रोकंट्रोलर को इम्बेडेड सिस्टम का हार्ट (Heart) कहा जाता है| µP के उदाहरण 8085, 8086 व µC के उदाहरण 8051 होते हैं।


Related Questions - 1


C++ एक ________ |


A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है

View Answer

Related Questions - 2


डाटा की मात्रा को सीपीयू मेन मेमोरी और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस में एक ही समय में ट्रांसमिट करता है।


A) डाटा विड्थ
B) बस विड्थ
C) मेमोरी विड्थ
D) कैपेसिटी

View Answer

Related Questions - 3


एक डाटा वेयरहाउस-


A) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
B) महत्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
C) मात्र करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
D) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

View Answer

Related Questions - 5


नाम और पते जैसी मदों को ______ माना जाता है|


A) इंफॉर्मेशन
B) इनपुट
C) रिकॉर्ड
D) डाटा

View Answer