Question :

एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-


A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


एकल चिप पर कंप्यूटर को माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller) कहा जाता है, जबकि एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor) कहा जाता है। जहां माइक्रोप्रोसेसर में एकल चिप पर CPU होता है, वहीं माइक्रोकंट्रोलर में एकल चिप पर CPU कुछ Fixed amount में RAM व ROM एवं अन्य Peripheral embedded होते हैं। माइक्रोकंट्रोलर को इम्बेडेड सिस्टम का हार्ट (Heart) कहा जाता है| µP के उदाहरण 8085, 8086 व µC के उदाहरण 8051 होते हैं।


Related Questions - 1


स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत-सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता हैं?


A) फाइल एडजस्टमेंट
B) फाइल कॉपिंग
C) फाइल रीडिंग
D) फाइल कम्प्रेशन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है |


A) PostgreSQL
B) SAK
C) FoxPro
D) dBASE

View Answer

Related Questions - 3


किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को bmp, png, jpg, tif or gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संगृहीत किया जाता है?


A) बिटमैप
B) पिक्सल्स
C) प्लेन
D) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों

View Answer

Related Questions - 4


अनुकरण एक प्रक्रिया है जिसमें -


A) प्रक्रिया पर नियंत्रण रखने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है|
B) बाद में प्रक्रिया हेतु कंप्यूटर आंकड़े एकत्रित करता है|
C) वास्तविक भौतिक सिस्टम और प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है|
D) सस्ती दरों पर वास्तविक कंप्यूटर का मॉडल तैयार किया जाता है|

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘संशोधक बटन (मॉडिफायर की)’ है ?


A) कन्ट्रोल
B) शिफ्ट
C) आल्ट
D) सभी विकल्प सही हैं

View Answer