चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?
A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड
Answer : A
Description :
अंग्रेजी गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने वर्ष 1822 में एक यांत्रिक गणना यंत्र विकसित किया था, जिसका नाम डिफरेंस इंजन रखा एवं 1834 में डिफरेंस इंजन का विकसित रूप 'वैश्लेषिक इंजन' (Analytical Engine) तैयार किया जो आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर का आधार साबित हुआ| अत: इन्हीं आविष्कारों के कारण चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर के आविष्कारक/पिता/जनक के रूप में जाना जाता है|
Related Questions - 1
कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?
A) इनवाइस बनाता है
B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
C) डेटा डिलीट करता है
D) डेटा को करप्ट करता है
Related Questions - 2
किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को bmp, png, jpg, tif or gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संगृहीत किया जाता है?
A) बिटमैप
B) पिक्सल्स
C) प्लेन
D) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों
Related Questions - 3
इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।
A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड
Related Questions - 4
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग कौन-से हैं ?
A) RAM, ROM एवं CD-ROM
B) कैश, कण्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर
C) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
Related Questions - 5
कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?
A) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
B) मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकंड
C) माइक्रो इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज
D) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट