चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?
A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड
Answer : A
Description :
अंग्रेजी गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने वर्ष 1822 में एक यांत्रिक गणना यंत्र विकसित किया था, जिसका नाम डिफरेंस इंजन रखा एवं 1834 में डिफरेंस इंजन का विकसित रूप 'वैश्लेषिक इंजन' (Analytical Engine) तैयार किया जो आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर का आधार साबित हुआ| अत: इन्हीं आविष्कारों के कारण चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर के आविष्कारक/पिता/जनक के रूप में जाना जाता है|
Related Questions - 1
मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|
A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड
Related Questions - 2
कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Related Questions - 3
यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा।
A) सी.पी.यू.
B) मॉनीटर
C) की-बोर्ड
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक तत्व, कंप्यूटर चिप्स में प्राथमिक तत्व है?
A) Carbon
B) Silicon
C) Iron
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं