Question :

चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?


A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड

Answer : A

Description :


अंग्रेजी गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने वर्ष 1822 में एक यांत्रिक गणना यंत्र विकसित किया था, जिसका नाम डिफरेंस इंजन रखा एवं 1834 में डिफरेंस इंजन का विकसित रूप 'वैश्लेषिक इंजन' (Analytical Engine) तैयार किया जो आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर का आधार साबित हुआ| अत: इन्हीं आविष्कारों के कारण चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर के आविष्कारक/पिता/जनक के रूप में जाना जाता है|


Related Questions - 1


विंडोज इंटरनेट एक्स्प्लोरर में, डिफॉल्ट फॉन्ट आकार है-


A) 24
B) 11
C) 12
D) 22

View Answer

Related Questions - 2


________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?


A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 3


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?


A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस

View Answer

Related Questions - 5


डिजिटलीकरण संदर्भित करता है-


A) एनालॉग से डिजिटल में रूपांतरण
B) डिजिटल से एनालॉग में रूपांतरण
C) बिजली से एनालॉग का उपयोग
D) भौतिक मात्राओं को बदलना

View Answer