Question :

कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?


A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है

Answer : C

Description :


किसी कंप्यूटर के संदर्भ में किसी सॉफ्टवेयर की सुसंगतता (Compatibility) का अर्थ है कि वह सॉफ्टवेयर उस कंप्यूटर पर चलने या संचालित (Operate) होने में समर्थ है|


Related Questions - 1


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer

Related Questions - 2


सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


एस.एम.एस. का अर्थ है-


A) स्विफ्ट मेल सिस्टम
B) शार्ट मैसेजिंग सर्विस
C) शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
D) स्पीड मेल सर्विस

View Answer

Related Questions - 4


Y2K समस्या का संबंध है-


A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

View Answer

Related Questions - 5


गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?


A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क

View Answer