Question :

कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?


A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है

Answer : C

Description :


किसी कंप्यूटर के संदर्भ में किसी सॉफ्टवेयर की सुसंगतता (Compatibility) का अर्थ है कि वह सॉफ्टवेयर उस कंप्यूटर पर चलने या संचालित (Operate) होने में समर्थ है|


Related Questions - 1


______ आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल हायरार्की के भीतर एक लोकेशन से दूसरे में नेविगेट करना आसान बनाता है|


A) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
B) विंडोज एक्सप्लोरर
C) माय कंप्यूटर
D) फ़ोल्डर्स मेनेजर

View Answer

Related Questions - 2


सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-


A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक

View Answer

Related Questions - 3


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 4


MICR में प्रथम तीन अंक प्रतिनिधित्व करते हैं:


A) बैंक का
B) शहर का
C) शाखा का
D) वैधता का

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-


A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क

View Answer