Question :
A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है
Answer : C
कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?
A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है
Answer : C
Description :
किसी कंप्यूटर के संदर्भ में किसी सॉफ्टवेयर की सुसंगतता (Compatibility) का अर्थ है कि वह सॉफ्टवेयर उस कंप्यूटर पर चलने या संचालित (Operate) होने में समर्थ है|
Related Questions - 1
एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|
A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस
Related Questions - 2
________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|
A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF
Related Questions - 3
एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |
A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम
Related Questions - 4
विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं
A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर
Related Questions - 5
भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं-
A) राजीव गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) मोरारजी देसाई
D) चरण सिंह