Question :

________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

Answer : B

Description :


बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन (एक्सटेंशन) ऐसी फाइल को सेव करने के लिए प्रयुक्त होगा जो छवि आधारित हो, जबकि ODT (Open Document Text) एक ऐसी फाइल एक्सटेंशन है, जो टेक्स्ट फाइल को सेव करने के लिए प्रयुक्त होता है| अत: विकल्प (b) उपयुक्त होगा|


Related Questions - 1


कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?


A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है

View Answer

Related Questions - 2


किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?


A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 3


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

View Answer

Related Questions - 4


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई विडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?


A) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
B) मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकंड
C) माइक्रो इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज
D) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट

View Answer