Question :

________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

Answer : B

Description :


बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन (एक्सटेंशन) ऐसी फाइल को सेव करने के लिए प्रयुक्त होगा जो छवि आधारित हो, जबकि ODT (Open Document Text) एक ऐसी फाइल एक्सटेंशन है, जो टेक्स्ट फाइल को सेव करने के लिए प्रयुक्त होता है| अत: विकल्प (b) उपयुक्त होगा|


Related Questions - 1


ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे _______ कहते हैं।


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) ए.एल.यू.

View Answer

Related Questions - 2


Y2K समस्या का संबंध है-


A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?


A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल

View Answer

Related Questions - 5


सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।


A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड

View Answer