Question :

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

Answer : C

Description :


एच.सी.एल. (HCL) इन्फोसिस्टम ने भारत के पहले 1 टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले निजी कंप्यूटर को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया था|


Related Questions - 1


प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-


A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप

View Answer

Related Questions - 2


बड़ी संख्या में निर्देशों वाला कंप्यूटर एक ________ कहलाता है |


A) CISS
B) RISS
C) RISC
D) CISC

View Answer

Related Questions - 3


ALU _______ परिचालन सम्पन्न करता है।


A) लोगरिथम आधारित
B) ASCII
C) अल्गोरिथम आधारित
D) अर्थमैटिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से E.D.P. का पूरा नाम है-


A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पॉवर
D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट

View Answer

Related Questions - 5


निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं?


A) PC-कचरा
B) भौतिक कचरा
C) कंप्यूटर कचरा
D) E-कचरा

View Answer