Question :

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

Answer : C

Description :


एच.सी.एल. (HCL) इन्फोसिस्टम ने भारत के पहले 1 टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले निजी कंप्यूटर को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया था|


Related Questions - 1


कौन-सा पार्ट कंप्यूटर का ‘दिमाग’ है?


A) CPU
B) मॉनीटर
C) RAM
D) ROM

View Answer

Related Questions - 2


जिस निर्देश को तुरंत निष्पादित नहीं किया जाता है, उसे रखा जाता है _______


A) वर्तमान निर्देश रजिस्टर (CIR)
B) निर्देश बफर रजिस्टर (IBR)
C) प्रोग्राम गणक (PC)
D) मेमोरी पता रजिस्टर (MAR)

View Answer

Related Questions - 3


Y2K समस्या का संबंध है-


A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

View Answer

Related Questions - 4


ऐब्सोल्यूट ________ में इन्टरनेट पर फाइल का सम्पूर्ण पता होता है |


A) जावास्क्रिप्ट
B) यूआरएल
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 5


CPU द्वारा नियोजित सबसे आम ऐड्रेसिंग तकनीक है।


A) direct
B) indirect
C) immediate
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer