Question :

ALU _______ परिचालन सम्पन्न करता है।


A) लोगरिथम आधारित
B) ASCII
C) अल्गोरिथम आधारित
D) अर्थमैटिक

Answer : D

Description :


कंप्यूटर में ALU (Arithmetic Logic Unit) CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण यूनिट का भाग होता है, जो अर्थमैटिक और लॉजिकल परिचालन (Operation) संपन्न करता है।


Related Questions - 1


CPU क्या है? 


A) Input Device
B) Output Device
C) Processing Device
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर प्रोसेसिंग में, ________ पूल से प्रक्रमों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है?


A) जॉब शेड्यूलर
B) रिसोर्स शेड्यूलर
C) सी. पी. यू. शेड्यूलर
D) प्रोसेस शेड्यूलर

View Answer

Related Questions - 3


गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?


A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क

View Answer

Related Questions - 4


________ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है, बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट) |


A) डाटा ऑर्गेनाइजर
B) फेसबुक ऑर्गेनाइजर
C) इमेज ऑर्गेनाइजर
D) मीडिया ऑर्गेनाइजर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है?


A) इनपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) सिस्टम यूनिट
D) इंटरनेट

View Answer