Question :

ALU _______ परिचालन सम्पन्न करता है।


A) लोगरिथम आधारित
B) ASCII
C) अल्गोरिथम आधारित
D) अर्थमैटिक

Answer : D

Description :


कंप्यूटर में ALU (Arithmetic Logic Unit) CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण यूनिट का भाग होता है, जो अर्थमैटिक और लॉजिकल परिचालन (Operation) संपन्न करता है।


Related Questions - 1


________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?


A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 2


भारत का IT वर्ष अस्तित्व में आया?


A) 2003
B) 2002
C) 2001
D) 2000

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

View Answer

Related Questions - 4


सी.ए.डी. का तात्पर्य है-


A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer