Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रोसेसर चिप
B) प्रिंटर
C) माउस
D) जावा

Answer : D

Description :


जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गॉसलिंग (James Gosling) ने विकसित किया था| जबकि प्रोसेसर चिप, प्रिंटर व माउस हार्डवेयर हैं|


Related Questions - 1


कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है ?


A) लॉजिकल एरर
B) इन्टरनल एरर
C) सीमेन्टिक एरर
D) सिन्टैक्स एरर

View Answer

Related Questions - 2


प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं-


A) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
B) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और RAM

View Answer

Related Questions - 3


सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-


A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर की शक्ति मापी जाती है-


A) बिट
B) बाइनरी
C) डिजिट
D) वर्ड-लेंथ

View Answer

Related Questions - 5


भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?


A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

View Answer