Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रोसेसर चिप
B) प्रिंटर
C) माउस
D) जावा

Answer : D

Description :


जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गॉसलिंग (James Gosling) ने विकसित किया था| जबकि प्रोसेसर चिप, प्रिंटर व माउस हार्डवेयर हैं|


Related Questions - 1


वेब पेज का कोड लिखने के लिए प्रयोग किया जाता है-


A) फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
B) विन जिप
C) हाइपरटेक्स्ट मार्क-अप लैंग्वेज
D) पेरिफेरल्स

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?


A) प्लॉटर
B) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकोग्नीशन (एम. आई. सी. आर.)
C) ऑप्टिकल मार्क (रिकोग्नीशन (ओ. एम. आर.)
D) बारकोड रीडर

View Answer

Related Questions - 3


C++ एक ________ |


A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है

View Answer

Related Questions - 4


एक हार्डवेयर डिवाइस जो डेटा को अर्थपूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है।


A) प्रोटेक्टर
B) आउटपुट डिवाइस
C) इनपुट डिवाइस
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 5


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

View Answer