Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रोसेसर चिप
B) प्रिंटर
C) माउस
D) जावा

Answer : D

Description :


जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गॉसलिंग (James Gosling) ने विकसित किया था| जबकि प्रोसेसर चिप, प्रिंटर व माउस हार्डवेयर हैं|


Related Questions - 1


कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?


A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क

View Answer

Related Questions - 2


अन्य units को नियंत्रित करने के लिए Control unit क्या उत्पन्न करती है?


A) Timing signals
B) Command signals
C) Control Signals
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।


A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

View Answer

Related Questions - 5


हर्मन होलेरिथ ने अपने टेबुलेटिंग सिस्टम में पूर्णता प्राप्त की और यह मशीन विकसित की-


A) एनालिटिकल इंजन
B) सेंसस टेबुलेटर
C) टेबुलेशन इंजन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer