Question :

सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम, 2008, 27 अक्टूबर _______ को लागू हुआ|


A) 2009
B) 2016
C) 2001
D) 2005

Answer : A

Description :


सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) अधिनियम, 2008, 27 अक्टूबर, 2009 को प्रभावी हुआ|


Related Questions - 1


दशमलव संख्या 25 का द्विआधारी (बाइनरी) निरूपण है-


A) 10111
B) 11001
C) 11111
D) 11100

View Answer

Related Questions - 2


सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer

Related Questions - 4


कौन से देश में सर्वाधिक इंटरनेट उपयोग कर्ता हैं ?


A) संयुक्त राज्य अमेरीका
B) चीन
C) भारत
D) रूस

View Answer

Related Questions - 5


नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?


A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक

View Answer