Question :
A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?
A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Answer : D
Description :
दिए गए कथनों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में कथन (d) गलत है, जबकि अन्य कथन सही है।
Related Questions - 1
कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?
A) वॉन न्यूमेन
B) जे एस किल्बी
C) चार्ल्स बैबेज
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम भारत में ई-गवर्नेंस (e-governance) के लिए आरंभिक विविध ढांचा उपलब्ध कराता है?
A) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
B) गवर्नंस अधिनियम (Governance Act)
C) आईटी संसोधन अधिनियम, 2008 (IT Amendment Act, 2008)
D) आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000)
Related Questions - 3
क्वांटम कंप्यूटर किस पर आधारित है?
A) क्वांटम बिट
B) क्यूबिट
C) क्वांटम यांत्रिकी
D) बिट्स
Related Questions - 4
कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-
A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में
Related Questions - 5
पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-
A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर