Question :
A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?
A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Answer : D
Description :
दिए गए कथनों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में कथन (d) गलत है, जबकि अन्य कथन सही है।
Related Questions - 1
एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-
A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को दाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |
A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट
Related Questions - 3
निम्न में से कौन डेस्कटॉप पर दिन व समय रखता है?
A) माई कंप्यूटर
B) रिसाइकिल बिन
C) स्टार्ट बटन
D) टास्क बार
Related Questions - 4
कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।
A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर
Related Questions - 5
निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-
A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी