Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

Answer : D

Description :


दिए गए कथनों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में कथन (d) गलत है, जबकि अन्य कथन सही है।


Related Questions - 1


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?


A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|

View Answer

Related Questions - 3


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 4


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

View Answer

Related Questions - 5


भारत ने सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण किया-


A) चेन्नई में
B) बेंगलुरु में
C) दिल्ली में
D) पुणे में

View Answer