Question :

कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?


A) इनवाइस बनाता है
B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
C) डेटा डिलीट करता है
D) डेटा को करप्ट करता है

Answer : B

Description :


कंप्यूटर के CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) का प्रमुख कार्य कंप्यूटर में इनपुट कराए गए आंकड़ों पर प्रक्रिया करना होता है। यह गणनाएं (Calculation) करने के साथ-साथ इनपुट को आउटपुट में बदलने का कार्य भी करता है।


Related Questions - 1


_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।


A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर

View Answer

Related Questions - 2


नेटवर्क में WEP का क्या अर्थ है?


A) Wireless Equivalent Privacy
B) Wired Extra Privacy
C) Wired Equivalent Privacy
D) Wireless Embedded Privacy

View Answer

Related Questions - 3


________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?


A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-


A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो

View Answer

Related Questions - 5


प्रोसेसर बस की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हम किसका उपयोग करते हैं?


A) PCI bus
B) Multiple bus
C) SCSI bus
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer