Question :

कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?


A) इनवाइस बनाता है
B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
C) डेटा डिलीट करता है
D) डेटा को करप्ट करता है

Answer : B

Description :


कंप्यूटर के CPU अर्थात केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) का प्रमुख कार्य कंप्यूटर में इनपुट कराए गए आंकड़ों पर प्रक्रिया करना होता है। यह गणनाएं (Calculation) करने के साथ-साथ इनपुट को आउटपुट में बदलने का कार्य भी करता है।


Related Questions - 1


Y2K समस्या का संबंध है-


A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?


A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट

View Answer

Related Questions - 3


________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |


A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 5


________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?


A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer