Question :

_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।


A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में से सिंगल कोर (Single Core) केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है, जबकि क्वाड कोर सबसे नवीनतम है।


Related Questions - 1


किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को bmp, png, jpg, tif or gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संगृहीत किया जाता है?


A) बिटमैप
B) पिक्सल्स
C) प्लेन
D) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?


A) परम पद्म
B) चिप्स
C) फ्लोसाल्वर मार्क
D) अनुपम

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?


A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं है ?


A) माउस
B) प्रिंटर
C) मॉनिटर
D) ऑपरेटिंग सिस्टम

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर प्रोसेसिंग में, ________ पूल से प्रक्रमों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है?


A) जॉब शेड्यूलर
B) रिसोर्स शेड्यूलर
C) सी. पी. यू. शेड्यूलर
D) प्रोसेस शेड्यूलर

View Answer