Question :

_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।


A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में से सिंगल कोर (Single Core) केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है, जबकि क्वाड कोर सबसे नवीनतम है।


Related Questions - 1


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?


A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट

View Answer

Related Questions - 3


डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-


A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

View Answer

Related Questions - 5


______ आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल हायरार्की के भीतर एक लोकेशन से दूसरे में नेविगेट करना आसान बनाता है|


A) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
B) विंडोज एक्सप्लोरर
C) माय कंप्यूटर
D) फ़ोल्डर्स मेनेजर

View Answer