Question :

_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।


A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में से सिंगल कोर (Single Core) केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है, जबकि क्वाड कोर सबसे नवीनतम है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?


A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|

View Answer

Related Questions - 2


डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-


A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता

View Answer

Related Questions - 3


________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |


A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग

View Answer

Related Questions - 4


एक हार्डवेयर डिवाइस जो डेटा को अर्थपूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है।


A) प्रोटेक्टर
B) आउटपुट डिवाइस
C) इनपुट डिवाइस
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर

View Answer