Question :

_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।


A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर

Answer : D

Description :


दिए गए विकल्पों में से सिंगल कोर (Single Core) केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है, जबकि क्वाड कोर सबसे नवीनतम है।


Related Questions - 1


शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-


A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

View Answer

Related Questions - 3


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-


A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?


A) एकॉर्न एटम
B) क्रे-1
C) PCW
D) PET

View Answer