Question :
A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|
Answer : C
सुपर कंप्यूटर -
A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|
Answer : C
Description :
सुपर कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े तथा तीव्र प्रोसेसिंग क्षमता से युक्त होते हैं| इन्हें विशिष्ट प्रयोजनों हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं द्वारा तैयार एवं प्रयोग किया जाता है| इसमें हजारों माइक्रोप्रोसेसर एक साथ जुड़कर डेटा को अत्यधिक तीव्र गति से संसाधित (Processed) करते हैं|
Related Questions - 1
भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी
Related Questions - 2
कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?
A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग
Related Questions - 3
विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं
A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर
Related Questions - 4
कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?
A) इनवाइस बनाता है
B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
C) डेटा डिलीट करता है
D) डेटा को करप्ट करता है
Related Questions - 5
विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-
A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की