Question :

सुपर कंप्यूटर -


A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|

Answer : C

Description :


सुपर कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े तथा तीव्र प्रोसेसिंग क्षमता से युक्त होते हैं| इन्हें विशिष्ट प्रयोजनों हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं द्वारा तैयार एवं प्रयोग किया जाता है| इसमें हजारों माइक्रोप्रोसेसर एक साथ जुड़कर डेटा को अत्यधिक तीव्र गति से संसाधित (Processed) करते हैं|


Related Questions - 1


त्रुटि मुक्त गणना करने की क्षमता, एक कंप्यूटर की ________ विशेषता का प्रतिनिधित्व करती है|


A) गति
B) आई क्यू
C) शुद्धता
D) क्षमता

View Answer

Related Questions - 2


C++ एक ________ |


A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है

View Answer

Related Questions - 3


सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?


A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज

View Answer

Related Questions - 4


सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।


A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 5


किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग

View Answer