Question :

सुपर कंप्यूटर -


A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|

Answer : C

Description :


सुपर कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े तथा तीव्र प्रोसेसिंग क्षमता से युक्त होते हैं| इन्हें विशिष्ट प्रयोजनों हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं द्वारा तैयार एवं प्रयोग किया जाता है| इसमें हजारों माइक्रोप्रोसेसर एक साथ जुड़कर डेटा को अत्यधिक तीव्र गति से संसाधित (Processed) करते हैं|


Related Questions - 1


________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |


A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना

View Answer

Related Questions - 2


डेटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक हैं-


A) मेगा हर्ट्ज़
B) संप्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड

View Answer

Related Questions - 3


किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग

View Answer

Related Questions - 4


________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|


A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है?


A) इनपुट इकाई
B) आउटपुट इकाई
C) कंट्रोल इकाई
D) अर्थमेटिक इकाई

View Answer