Question :

इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।


A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड

Answer : A

Description :


इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन माइक्रो कोड में व्यक्त होता है। एक निर्देश सेट मशीनी भाषा में एक सीपीयू के लिए कमांड का समूह होता है। यह शब्द सीपीयू के लिए सभी संभावित निर्देशों या कुछ स्थितियों में इसके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए निर्देशों के सबसेट को संदर्भित कर सकता है।


Related Questions - 1


कंप्यूट (Compute) का अर्थ होता है-


A) जोड़ना
B) घटाना
C) गणना
D) गुणा

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रोसेसर चिप
B) प्रिंटर
C) माउस
D) जावा

View Answer

Related Questions - 4


______ आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, फ़ोल्डर्स और ड्राइव्स दिखाता है और फाइल हायरार्की के भीतर एक लोकेशन से दूसरे में नेविगेट करना आसान बनाता है|


A) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
B) विंडोज एक्सप्लोरर
C) माय कंप्यूटर
D) फ़ोल्डर्स मेनेजर

View Answer

Related Questions - 5


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer