Question :

निम्न में से कौन CPU का (के) भाग नहीं है?


A) प्राइमरी स्टोरेज
B) रजिस्टर
C) कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


प्राइमरी स्टोरेज CPU का भाग नहीं है जबकि रजिस्टर, कंट्रोल यूनिट तथा ALU, CPU के ही भाग हैं, प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस में RAM और ROM शामिल होते हैं, जबकि CD, Pen Drive इत्यादि Secondary स्टोरेज डिवाइस होते हैं।


Related Questions - 1


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 2


ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।


A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट

View Answer

Related Questions - 3


सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।


A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?


A) एक्सक्यूटिंग
B) प्रोसेसिंग
C) कंट्रोलिंग
D) अंडरस्टैंडिंग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer