Question :

निम्न में से कौन CPU का (के) भाग नहीं है?


A) प्राइमरी स्टोरेज
B) रजिस्टर
C) कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


प्राइमरी स्टोरेज CPU का भाग नहीं है जबकि रजिस्टर, कंट्रोल यूनिट तथा ALU, CPU के ही भाग हैं, प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस में RAM और ROM शामिल होते हैं, जबकि CD, Pen Drive इत्यादि Secondary स्टोरेज डिवाइस होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है ?


A) की-बोर्ड
B) माउस
C) विंडोज-XP
D) ROM

View Answer

Related Questions - 2


MICR के असंक्षिप्त रूप में ‘I’ का क्या अर्थ है ?


A) संवादात्मक
B) सूचना
C) स्याही (इंक)
D) निर्देश

View Answer

Related Questions - 3


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को दाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?

 

(i) इनपुट डिवाइस

(ii) आउटपुट डिवाइस

(iii) डिवाइस ड्राइवर

(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?


A) माउस पैड
B) टच पैड
C) की-बोर्ड
D) ऑप्टिकल स्कैनर

View Answer