Question :

100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी-


A) 1 ns
B) 10 ns
C) 100 ns
D) 1000 ns

Answer : B

Description :


हम जानते हैं कि f= 100 MHz माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि

 

\(T = \frac{1}{f}\)

  \(= 0.01 × 10^{-6}s\)

  \(= 0.01 × 10^{-6} × 10^{9}ns  ~~(1ns = 10^{-9}s)\) 

     = 10ns (नैनो सेकंड)


Related Questions - 1


भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं-


A) राजीव गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) मोरारजी देसाई
D) चरण सिंह

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer

Related Questions - 3


निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं?


A) PC-कचरा
B) भौतिक कचरा
C) कंप्यूटर कचरा
D) E-कचरा

View Answer

Related Questions - 4


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 5


डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

View Answer