Question :

डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?


A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :


डेस्कटॉप पर उपस्थित एप्लीकेशन को खोलने के लिए निम्न शॉर्टकट हैं-

 

- फंक्शन या एप्लीकेशन के आइकॉन पर डबल क्लिक करके|

- फंक्शन या एप्लीकेशन पर राइट क्लिक करके और ओपन ऑप्शन सेलेक्ट करके|

- एप्लीकेशन आइकॉन को सेलेक्ट कर एंटर-की प्रेस करके|


Related Questions - 1


निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?


A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस

View Answer

Related Questions - 2


इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?


A) इंटरनल सर्किट
B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
C) इंटीग्रेटेड सर्किट
D) इन-बिल्ट सर्किट

View Answer

Related Questions - 3


MICR में प्रथम तीन अंक प्रतिनिधित्व करते हैं:


A) बैंक का
B) शहर का
C) शाखा का
D) वैधता का

View Answer

Related Questions - 4


उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?


A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता

View Answer

Related Questions - 5


भारत का IT वर्ष अस्तित्व में आया?


A) 2003
B) 2002
C) 2001
D) 2000

View Answer