Question :

डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?


A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :


डेस्कटॉप पर उपस्थित एप्लीकेशन को खोलने के लिए निम्न शॉर्टकट हैं-

 

- फंक्शन या एप्लीकेशन के आइकॉन पर डबल क्लिक करके|

- फंक्शन या एप्लीकेशन पर राइट क्लिक करके और ओपन ऑप्शन सेलेक्ट करके|

- एप्लीकेशन आइकॉन को सेलेक्ट कर एंटर-की प्रेस करके|


Related Questions - 1


अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?


A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन

View Answer

Related Questions - 2


पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है-


A) ENIAC
B) EDVAC
C) EDSAC
D) UNIVAC

View Answer

Related Questions - 3


एक आई पि एड्रेस ________ बिट संख्या है |


A) 8
B) 32
C) 64
D) 104

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) कंपाइलर
C) माउस
D) की-बोर्ड

View Answer

Related Questions - 5


________ एचटीएमएल को पढ़ने और उनकी व्याख्या करने के अनुकूल डिजाइन किए जाते हैं |


A) ब्राउजर
B) जावास्क्रिप्ट
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer