Question :
A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी
Answer : D
डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?
A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी
Answer : D
Description :
डेस्कटॉप पर उपस्थित एप्लीकेशन को खोलने के लिए निम्न शॉर्टकट हैं-
- फंक्शन या एप्लीकेशन के आइकॉन पर डबल क्लिक करके|
- फंक्शन या एप्लीकेशन पर राइट क्लिक करके और ओपन ऑप्शन सेलेक्ट करके|
- एप्लीकेशन आइकॉन को सेलेक्ट कर एंटर-की प्रेस करके|
Related Questions - 1
ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे _______ कहते हैं।
A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) ए.एल.यू.
Related Questions - 2
कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?
A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|
Related Questions - 3
कंप्यूटरों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत आते हैं-
A) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी
B) सॉफ्टवेटर, हार्डवेयर और पॉवर सप्लाई यूनिट
C) मेमोरी, विजुअल डिस्प्ले यूनिट और प्रिंटर
D) स्टोर, अर्थमैटिक और लॉजिकल यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?
A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ