Question :

डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?


A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी

Answer : D

Description :


डेस्कटॉप पर उपस्थित एप्लीकेशन को खोलने के लिए निम्न शॉर्टकट हैं-

 

- फंक्शन या एप्लीकेशन के आइकॉन पर डबल क्लिक करके|

- फंक्शन या एप्लीकेशन पर राइट क्लिक करके और ओपन ऑप्शन सेलेक्ट करके|

- एप्लीकेशन आइकॉन को सेलेक्ट कर एंटर-की प्रेस करके|


Related Questions - 1


यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा।


A) सी.पी.यू.
B) मॉनीटर
C) की-बोर्ड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में टीच टेक्स्ट एक टेक्स्ट संपादक हैं?


A) विंडोज
B) गूगल क्रोम
C) मोजिला फायरफॉक्स
D) मैकिन्टोश

View Answer

Related Questions - 4


भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?


A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी

View Answer

Related Questions - 5


पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-


A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer