Question :

CPU का निष्पादन, प्रायः किसमें मापा जाता है?


A) GB
B) MHz
C) MIPS
D) बैंड दर

Answer : B

Description :


CPU एक माइक्रोप्रोसेसर है एवं प्रत्येक माइक्रोप्रोसेसर में सिस्टम क्लॉक होती है। जिस गति से प्रोसेसर, निर्देशों को कार्यान्वित करता है, उसे ‘क्लॉक स्पीड’ कहा जाता है। यह कार्य के गति को प्रायः MHZ में मापता है। इसलिए CPU की कार्य निष्पादन क्षमता (Execution Capacity) का मापन प्रायः MHZ या GHz में किया जाता है।


Related Questions - 1


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 2


एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |


A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम

View Answer

Related Questions - 3


एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) नोटबुक कंप्यूटर
D) एम्बेडेड कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer