Question :

CPU का निष्पादन, प्रायः किसमें मापा जाता है?


A) GB
B) MHz
C) MIPS
D) बैंड दर

Answer : B

Description :


CPU एक माइक्रोप्रोसेसर है एवं प्रत्येक माइक्रोप्रोसेसर में सिस्टम क्लॉक होती है। जिस गति से प्रोसेसर, निर्देशों को कार्यान्वित करता है, उसे ‘क्लॉक स्पीड’ कहा जाता है। यह कार्य के गति को प्रायः MHZ में मापता है। इसलिए CPU की कार्य निष्पादन क्षमता (Execution Capacity) का मापन प्रायः MHZ या GHz में किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है?


A) इनपुट इकाई
B) आउटपुट इकाई
C) कंट्रोल इकाई
D) अर्थमेटिक इकाई

View Answer

Related Questions - 2


गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?


A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क

View Answer

Related Questions - 3


बेरिक एसिड और बोरेक्स बफर मिश्रण का पी. एच. रेंज क्या है ?


A) 5.9 – 8.0
B) 4.0 – 6.2
C) 2.2 – 3.8
D) 6.8 – 9.2

View Answer

Related Questions - 4


एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?


A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स

View Answer

Related Questions - 5


भारत में पहली बार कंप्यूटर पर आधारित 'ऑटोमेटेड टेलर मशीन' यानि 'ATM' का प्रयोग कब हुआ?


A) 1970
B) 1971
C) 1982
D) 1987

View Answer