Question :

CPU का निष्पादन, प्रायः किसमें मापा जाता है?


A) GB
B) MHz
C) MIPS
D) बैंड दर

Answer : B

Description :


CPU एक माइक्रोप्रोसेसर है एवं प्रत्येक माइक्रोप्रोसेसर में सिस्टम क्लॉक होती है। जिस गति से प्रोसेसर, निर्देशों को कार्यान्वित करता है, उसे ‘क्लॉक स्पीड’ कहा जाता है। यह कार्य के गति को प्रायः MHZ में मापता है। इसलिए CPU की कार्य निष्पादन क्षमता (Execution Capacity) का मापन प्रायः MHZ या GHz में किया जाता है।


Related Questions - 1


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer

Related Questions - 2


________ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है, बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट) |


A) डाटा ऑर्गेनाइजर
B) फेसबुक ऑर्गेनाइजर
C) इमेज ऑर्गेनाइजर
D) मीडिया ऑर्गेनाइजर

View Answer

Related Questions - 3


लॉजिक चिप का दूसरा नाम है।


A) PROM
B) मेमोरी
C) माइक्रोप्रोसेसर
D) ROM

View Answer

Related Questions - 4


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer