Question :

CPU का निष्पादन, प्रायः किसमें मापा जाता है?


A) GB
B) MHz
C) MIPS
D) बैंड दर

Answer : B

Description :


CPU एक माइक्रोप्रोसेसर है एवं प्रत्येक माइक्रोप्रोसेसर में सिस्टम क्लॉक होती है। जिस गति से प्रोसेसर, निर्देशों को कार्यान्वित करता है, उसे ‘क्लॉक स्पीड’ कहा जाता है। यह कार्य के गति को प्रायः MHZ में मापता है। इसलिए CPU की कार्य निष्पादन क्षमता (Execution Capacity) का मापन प्रायः MHZ या GHz में किया जाता है।


Related Questions - 1


वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?


A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल

View Answer

Related Questions - 2


चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?


A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड

View Answer

Related Questions - 3


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer

Related Questions - 4


एक स्थानीय कंप्यूटर से सुदूर कंप्यूटर में डेटा प्रेषण को क्या कहा जाता है?


A) अपलोड
B) इंस्टालेशन
C) कॉन्फिगरेशन
D) डाउनलोड

View Answer

Related Questions - 5


प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-


A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप

View Answer