Question :

संगणक या कंप्यूटर शब्दावली में FTP का असंक्षिप्त रूप क्या है?


A) फाइनल ट्रांसफर पोजीशन
B) फाइल ट्रांसफर पोजीशन
C) फाइल ट्रांसफर पैकेट
D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 2


सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-


A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

View Answer

Related Questions - 4


सिम (SIM) का पूरा स्वरुप (Full Form) है-


A) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
B) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मशीन
C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
D) सेल्फ आइडेंटिटी मॉड्यूल

View Answer

Related Questions - 5


चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?


A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड

View Answer