ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे _______ कहते हैं।
A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) ए.एल.यू.
Answer : D
Description :
‘अंकगणितीय तर्क इकाई’ (ALU: Arithmetic Logic Unit) एक डिजिटल परिपथ (Digital Circuit) है, जिसके द्वारा अंकगणितीय एवं तार्किक गणनाएं (Arithmetic And Logical Calculation) कार्यान्वित (Implement) की जाती हैं। यह कंप्यूटर की ‘सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट’ (CPU) का एक प्रमुख भाग है।
Related Questions - 1
किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग
Related Questions - 2
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |
A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW
Related Questions - 3
गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई वीडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?
A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo
Related Questions - 4
कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Related Questions - 5
नेटवर्क में WEP का क्या अर्थ है?
A) Wireless Equivalent Privacy
B) Wired Extra Privacy
C) Wired Equivalent Privacy
D) Wireless Embedded Privacy