Question :

ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे _______ कहते हैं।


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) ए.एल.यू.

Answer : D

Description :


‘अंकगणितीय तर्क इकाई’ (ALU: Arithmetic Logic Unit) एक डिजिटल परिपथ (Digital Circuit) है, जिसके द्वारा अंकगणितीय एवं तार्किक गणनाएं (Arithmetic And Logical Calculation) कार्यान्वित (Implement) की जाती हैं। यह कंप्यूटर की ‘सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट’ (CPU) का एक प्रमुख भाग है।


Related Questions - 1


गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?


A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क

View Answer

Related Questions - 2


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?


A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|

View Answer

Related Questions - 4


शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-


A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?


A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल

View Answer