Question :

कंप्यूटर _______ के बिना काम नहीं कर सकते।


A) स्कैनर
B) इंटरनेट
C) माउस
D) सीपीयू

Answer : D

Description :


सीपीयू को केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) भी कहा जाता है। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह संगणक (Computer) का वह भाग है, जहां पर संगणक प्राप्त सूचनाओं (Information) का विश्लेषण करता है। इस कारण ही इसे संगणक का दिमाग या मस्तिष्क भी कहा जाता है। अतः इसके बिना कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता।


Related Questions - 1


_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।


A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-


A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम है ?


A) BASIC
B) LINUX
C) JAVA
D) FORTRAN

View Answer

Related Questions - 4


कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है ?


A) लॉजिकल एरर
B) इन्टरनल एरर
C) सीमेन्टिक एरर
D) सिन्टैक्स एरर

View Answer

Related Questions - 5


डेटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक हैं-


A) मेगा हर्ट्ज़
B) संप्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड

View Answer