Question :

कंप्यूटर _______ के बिना काम नहीं कर सकते।


A) स्कैनर
B) इंटरनेट
C) माउस
D) सीपीयू

Answer : D

Description :


सीपीयू को केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) भी कहा जाता है। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह संगणक (Computer) का वह भाग है, जहां पर संगणक प्राप्त सूचनाओं (Information) का विश्लेषण करता है। इस कारण ही इसे संगणक का दिमाग या मस्तिष्क भी कहा जाता है। अतः इसके बिना कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है?


A) इनपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) सिस्टम यूनिट
D) इंटरनेट

View Answer

Related Questions - 2


लॉजिक चिप का दूसरा नाम है।


A) PROM
B) मेमोरी
C) माइक्रोप्रोसेसर
D) ROM

View Answer

Related Questions - 3


विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?


A) सी.डी.सी. 6600
B) युजसनेट
C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक/20
D) पी.ए.आर.ए.एम. - 10000

View Answer

Related Questions - 4


सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

View Answer

Related Questions - 5


नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?


A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक

View Answer