Question :
A) स्कैनर
B) इंटरनेट
C) माउस
D) सीपीयू
Answer : D
कंप्यूटर _______ के बिना काम नहीं कर सकते।
A) स्कैनर
B) इंटरनेट
C) माउस
D) सीपीयू
Answer : D
Description :
सीपीयू को केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (Central Processing Unit) भी कहा जाता है। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह संगणक (Computer) का वह भाग है, जहां पर संगणक प्राप्त सूचनाओं (Information) का विश्लेषण करता है। इस कारण ही इसे संगणक का दिमाग या मस्तिष्क भी कहा जाता है। अतः इसके बिना कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता।
Related Questions - 1
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
एक CPU cache-
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Related Questions - 2
100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी-
A) 1 ns
B) 10 ns
C) 100 ns
D) 1000 ns
Related Questions - 3
निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?
A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर
Related Questions - 4
एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|
A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस
Related Questions - 5
विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-
A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की