Question :

डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer : C

Description :


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम (Digital Computer System) के मुख्य घटक इनपुट डिवाइस, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), मेमोरी यूनिट व आउटपुट डिवाइस होते हैं| यह कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक होते है| अत: विकल्पानुसार (C) सही उत्तर होगा|


Related Questions - 1


किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-


A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान

View Answer

Related Questions - 2


भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं-


A) राजीव गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) मोरारजी देसाई
D) चरण सिंह

View Answer

Related Questions - 3


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम है ?


A) BASIC
B) LINUX
C) JAVA
D) FORTRAN

View Answer

Related Questions - 5


सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?


A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए

View Answer