Question :

डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer : C

Description :


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम (Digital Computer System) के मुख्य घटक इनपुट डिवाइस, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), मेमोरी यूनिट व आउटपुट डिवाइस होते हैं| यह कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक होते है| अत: विकल्पानुसार (C) सही उत्तर होगा|


Related Questions - 1


भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?


A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

View Answer

Related Questions - 2


परम-10000 क्या है?


A) बिना पायलट का जैट-फाइटर
B) प्रक्षेपास्त्र
C) पनडुब्बी
D) एक सुपर कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 3


सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम, 2008, 27 अक्टूबर _______ को लागू हुआ|


A) 2009
B) 2016
C) 2001
D) 2005

View Answer

Related Questions - 4


विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है-


A) कृषि विज्ञान में
B) मौसम विज्ञान में
C) अंतरिक्ष विज्ञान में
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer