Question :

डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के तीन मुख्य घटक हैं-


A) मेमोरी (Memory), I/O, DMA
B) ALU, CPU, मेमोरी (Memory)
C) मेमोरी (Memory), CPU, I/O
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer : C

Description :


डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम (Digital Computer System) के मुख्य घटक इनपुट डिवाइस, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), मेमोरी यूनिट व आउटपुट डिवाइस होते हैं| यह कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक होते है| अत: विकल्पानुसार (C) सही उत्तर होगा|


Related Questions - 1


कंप्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक-


A) कंट्रोल यूनिट
B) मेन मेमोरी
C) दोनों मेन मेमोरी तथा कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-


A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?


A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क

View Answer

Related Questions - 5


सी.पी.यू. (C.P.U.) द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय निम्न में से कौन सा है?


A) निर्देश चक्र
B) मेमोरी फॉर्मेटिंग टाइम
C) सी.पी.यू. आवृत्ति
D) मेमोरी एक्सेस टाइम

View Answer