Question :

सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|


A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट

Answer : A

Description :


P-O-S (Point of Sale) समय और स्थान को दिखाता है, जहां पर भुगतान किया जाता है| सुपरमार्केट्स, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट्स आदि में प्रयुक्त होने वाले कंप्यूटर P-O-S टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|


Related Questions - 1


निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?


A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?


A) स्कैनर
B) मुख्य स्टोरेज
C) सेकंडरी स्टोरेज
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 3


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को दाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 4


आजकल की कंप्यूटर भाषा में, ए आई (AI) का लोकप्रिय पूरा नाम है :


A) Artificial Intelligence
B) Absolute Intelligence
C) Augmented Intelligence
D) Abstract Intelligence

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?


A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|

View Answer