Question :

विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-


A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की

Answer : D

Description :


विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) का अधिकाधिक उपयोग रणनीति आंध्र प्रदेश सरकार की है, जो श्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) के मुख्यमंत्रित्व काल (1999-2004) में प्रारंभ की गई थी|


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है? 

 

एक CPU cache-


A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है-


A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

View Answer

Related Questions - 3


1968 ई. में किस फ्रांसीसी गणितज्ञ की स्मृति में उसके नाम पर एक कंप्यूटर भाषा का नामकरण किया गया? 


A) चार्ल्स बैबेज
B) हर्मन होलेरिथ
C) जॉन बारडेन
D) ब्लेज पास्कल

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?


A) स्कैनर
B) मुख्य स्टोरेज
C) सेकंडरी स्टोरेज
D) प्रोसेसर

View Answer