Question :

विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-


A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की

Answer : D

Description :


विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) का अधिकाधिक उपयोग रणनीति आंध्र प्रदेश सरकार की है, जो श्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) के मुख्यमंत्रित्व काल (1999-2004) में प्रारंभ की गई थी|


Related Questions - 1


सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

View Answer

Related Questions - 2


यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा।


A) सी.पी.यू.
B) मॉनीटर
C) की-बोर्ड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कंप्यूटर की विशेषताएं हैं-


A) शुद्धता
B) गति
C) विश्वसनीयता
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई वीडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?   


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन डेस्कटॉप पर दिन व समय रखता है?


A) माई कंप्यूटर
B) रिसाइकिल बिन
C) स्टार्ट बटन
D) टास्क बार

View Answer