Question :

कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-


A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से

Answer : D

Description :


कंप्यूटर बहुत तेज गति से गणनाएं (Calculation) करता है| माइक्रो कंप्यूटर मिलियन गणनाएं प्रति सेकंड कार्यान्वित कर सकता है| कंप्यूटर बहुत ही शुद्ध गणनाएं करने वाली मशीन है| यह जटिल से जटिल गणनाएं (Complex Calculation) बिना किसी त्रुटि के करता है| कंप्यूटर की अपनी मुख्य (Primary) तथा सहायक मेमोरी (Secondary Memory) होती है, जो की कंप्यूटर के आंकड़ों (Data) को संचित (Store) करने में सहायता करती है|


Related Questions - 1


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

View Answer

Related Questions - 2


सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?


A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज

View Answer

Related Questions - 3


CD-R का विस्तारित रूप क्या है ?


A) कॉम्पैक्ट ड्राइव-रीडर
B) कॉम्पैक्ट डिस्क-रैम
C) कॉम्पैक्ट डिस्क-रीडर
D) कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल

View Answer

Related Questions - 4


प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं-


A) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
B) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और RAM

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?


A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस

View Answer