कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-
A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से
Answer : D
Description :
कंप्यूटर बहुत तेज गति से गणनाएं (Calculation) करता है| माइक्रो कंप्यूटर मिलियन गणनाएं प्रति सेकंड कार्यान्वित कर सकता है| कंप्यूटर बहुत ही शुद्ध गणनाएं करने वाली मशीन है| यह जटिल से जटिल गणनाएं (Complex Calculation) बिना किसी त्रुटि के करता है| कंप्यूटर की अपनी मुख्य (Primary) तथा सहायक मेमोरी (Secondary Memory) होती है, जो की कंप्यूटर के आंकड़ों (Data) को संचित (Store) करने में सहायता करती है|
Related Questions - 1
इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।
A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड
Related Questions - 2
भारत ने सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण किया-
A) चेन्नई में
B) बेंगलुरु में
C) दिल्ली में
D) पुणे में
Related Questions - 3
C++ एक ________ |
A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
Related Questions - 4
दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |
(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|
(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत
Related Questions - 5
विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है-
A) कृषि विज्ञान में
B) मौसम विज्ञान में
C) अंतरिक्ष विज्ञान में
D) सभी में