Question :

कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-


A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से

Answer : D

Description :


कंप्यूटर बहुत तेज गति से गणनाएं (Calculation) करता है| माइक्रो कंप्यूटर मिलियन गणनाएं प्रति सेकंड कार्यान्वित कर सकता है| कंप्यूटर बहुत ही शुद्ध गणनाएं करने वाली मशीन है| यह जटिल से जटिल गणनाएं (Complex Calculation) बिना किसी त्रुटि के करता है| कंप्यूटर की अपनी मुख्य (Primary) तथा सहायक मेमोरी (Secondary Memory) होती है, जो की कंप्यूटर के आंकड़ों (Data) को संचित (Store) करने में सहायता करती है|


Related Questions - 1


सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|


A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर

View Answer

Related Questions - 3


संगणक या कंप्यूटर शब्दावली में FTP का असंक्षिप्त रूप क्या है?


A) फाइनल ट्रांसफर पोजीशन
B) फाइल ट्रांसफर पोजीशन
C) फाइल ट्रांसफर पैकेट
D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer

Related Questions - 5


सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?


A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए

View Answer