कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-
A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से
Answer : D
Description :
कंप्यूटर बहुत तेज गति से गणनाएं (Calculation) करता है| माइक्रो कंप्यूटर मिलियन गणनाएं प्रति सेकंड कार्यान्वित कर सकता है| कंप्यूटर बहुत ही शुद्ध गणनाएं करने वाली मशीन है| यह जटिल से जटिल गणनाएं (Complex Calculation) बिना किसी त्रुटि के करता है| कंप्यूटर की अपनी मुख्य (Primary) तथा सहायक मेमोरी (Secondary Memory) होती है, जो की कंप्यूटर के आंकड़ों (Data) को संचित (Store) करने में सहायता करती है|
Related Questions - 1
सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|
A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट
Related Questions - 2
निम्न में क्या सामान्तय: गणना नहीं कर सकता?
A) कंप्यूटर
B) मोबाइल फोन
C) कैलकुलेटर
D) प्रिंटर
Related Questions - 3
संगणक या कंप्यूटर शब्दावली में FTP का असंक्षिप्त रूप क्या है?
A) फाइनल ट्रांसफर पोजीशन
B) फाइल ट्रांसफर पोजीशन
C) फाइल ट्रांसफर पैकेट
D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Related Questions - 4
कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?
A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
Related Questions - 5
सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?
A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए