Question :

कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-


A) अपनी गति से
B) शुद्धता से
C) स्मृति से
D) उपरोक्त सभी से

Answer : D

Description :


कंप्यूटर बहुत तेज गति से गणनाएं (Calculation) करता है| माइक्रो कंप्यूटर मिलियन गणनाएं प्रति सेकंड कार्यान्वित कर सकता है| कंप्यूटर बहुत ही शुद्ध गणनाएं करने वाली मशीन है| यह जटिल से जटिल गणनाएं (Complex Calculation) बिना किसी त्रुटि के करता है| कंप्यूटर की अपनी मुख्य (Primary) तथा सहायक मेमोरी (Secondary Memory) होती है, जो की कंप्यूटर के आंकड़ों (Data) को संचित (Store) करने में सहायता करती है|


Related Questions - 1


________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?


A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा पार्ट कंप्यूटर का ‘दिमाग’ है?


A) CPU
B) मॉनीटर
C) RAM
D) ROM

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?


A) माउस पैड
B) टच पैड
C) की-बोर्ड
D) ऑप्टिकल स्कैनर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर नहीं है?


A) परम पद्म
B) अनुपम
C) एका
D) जगुआर (क्रे टी-5)

View Answer

Related Questions - 5


उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?


A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता

View Answer