Question :

रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए, सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा निम्नलिखित मौलिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है-


A) इनपुट - स्टोर - प्रोसेस - आउटपुट - कंट्रोल
B) इनपुट - प्रोसेस
C) प्रोसेस - कंट्रोल - आउटपुट
D) इनपुट - स्टोर - आउटपुट

Answer : A

Description :


रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी (Information) में बदलने हेतु सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा अग्रलिखित मौलिक प्रक्रिया (Basic Procedure) का पालन किया जाता है-

 

इनपुट - स्टोर - प्रोसेस - आउटपुट - कंट्रोल


Related Questions - 1


_______ एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी मेमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर
B) कंट्रोल यूनिट
C) फ्लॉपी डिस्क
D) रोम (ROM)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer

Related Questions - 3


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

View Answer

Related Questions - 4


इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।


A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड

View Answer

Related Questions - 5


संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम _______ संभव निर्गत प्रदान करता है।


A) 0
B) 1
C) 2
D) 3

View Answer