Question :
A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना
Answer : C
Y2K समस्या का संबंध है-
A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना
Answer : C
Description :
सन् 2000 के आगमन से पूर्व यह दहशत विघमान थी की इस सन् के आखिरी दोनों अंक शून्य हैं, इसलिए कहीं कंप्यूटरों की कार्यप्रणाली न प्रभावित हों जाए| इस समस्या के निदान में भारी व्यय (Heavy Expenditure) की आशंका व्यक्त की गई थी| इसे ही Y2K समस्या कहते हैं|
Related Questions - 1
भारत ने सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण किया-
A) चेन्नई में
B) बेंगलुरु में
C) दिल्ली में
D) पुणे में
Related Questions - 2
'PC-XT' का आशय है-
A) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटर्नल टेक्नोलॉजी
B) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटेंडेड टेक्नोलॉजी
C) पर्सनल कंप्यूटर एक्सपैंडिड टेक्नोलॉजी
D) पर्सनल कंप्यूटर एम्बेडेड टेक्नोलॉजी
Related Questions - 3
आई. एस. डी. एन : का असंक्षिप्त रूप क्या है ?
A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
Related Questions - 4
सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है?
A) राउंड-रोबिन अनुसूची कलन विधि
B) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
C) एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
D) एस.जे.एफ. अनुसूची कलन विधि
Related Questions - 5
सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-
A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस