Question :

विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है-


A) परम-10000
B) जे-8
C) येन्हा-3
D) फ्रंटियर

Answer : D

Description :


विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर तियानहे-IA (Tianhe-IA) था, जबकि जून 2024 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर USA का फ्रंटियर (Frontier) है, जिसके संसाधन गति (Processing Speed) 1206 PFlop/s है|


Related Questions - 1


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer

Related Questions - 2


सी.पी.यू के ALU में _______ होते हैं।


A) रैम
B) बाइट स्पेस
C) रजिस्टर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?


A) सी.डी.सी. 6600
B) युजसनेट
C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक/20
D) पी.ए.आर.ए.एम. - 10000

View Answer

Related Questions - 4


'PC-XT' का आशय है-


A) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटर्नल टेक्नोलॉजी
B) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटेंडेड टेक्नोलॉजी
C) पर्सनल कंप्यूटर एक्सपैंडिड टेक्नोलॉजी
D) पर्सनल कंप्यूटर एम्बेडेड टेक्नोलॉजी

View Answer

Related Questions - 5


_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।


A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट

View Answer