Question :

भारत देश के वर्ष 2017 के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस रिपोर्ट में हरियाणा राज्य किस स्थान पर है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) प्रथम

Answer : B

Description :


देश में ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस के मामले में हरियाणा राज्य तीसरे स्थान पर है। हरियाणा में ऑनलाइन पोर्टल इन्वेस्ट हरियाणा चलाया जा रहा है जिसमें अधिक व्यवसायिक सेवाएँ मैन्युअल हस्तक्षेत्र के बिना पूरी तरह से ऑनलाईन चलाई जा रही है। हरियाणा पोर्टल के माध्यम से 2350 से अधिक मंजूरी दी है।


Related Questions - 1


हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?


A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद

View Answer

Related Questions - 2


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा उदय’ क्या है?


A) मेमू ट्रेन सेवा
B) सी एन जी बस सेवा
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?


A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer