Question :

भारत देश के वर्ष 2017 के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस रिपोर्ट में हरियाणा राज्य किस स्थान पर है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) प्रथम

Answer : B

Description :


देश में ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस के मामले में हरियाणा राज्य तीसरे स्थान पर है। हरियाणा में ऑनलाइन पोर्टल इन्वेस्ट हरियाणा चलाया जा रहा है जिसमें अधिक व्यवसायिक सेवाएँ मैन्युअल हस्तक्षेत्र के बिना पूरी तरह से ऑनलाईन चलाई जा रही है। हरियाणा पोर्टल के माध्यम से 2350 से अधिक मंजूरी दी है।


Related Questions - 1


राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


फरीदाबाद (हरियाणा) के 21 वर्षीय खिलाड़ी गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) जेवलिन थ्रो
C) डिस्कस थ्रो
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 3


पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?


A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ

View Answer

Related Questions - 4


‘रुपचन्द शतक’ के लेखक कौन हैं?


A) पुष्पदन्त
B) रुपचन्द पाण्डेय
C) भगवती दास
D) मालदेव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer