Question :

हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।


A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल

Answer : B

Description :


वर्ष 2017 के अनुसार हरियाणा राज्य का सबसे कम वनावरित क्षेत्र फतेहाबाद है। जहाँ का कुल भौगोलिक क्षेत्र का 0.71% है। तत्पश्चात् जीन्द जिला जिसका 0.78% तृतीय स्थान पर सोनीपत जिला है, जिसका कुल 0.94 प्रतिशत हिस्सा ही वनाच्छादित है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?


A) हिसार
B) बल्लभगढ़
C) करनाल
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की लोक सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 10
B) 15
C) 20
D) 25

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में

View Answer