Question :

किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

Answer : A

Description :


हल्की मृदा (Light Soil) को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है। यह मृदा दक्षिण-पश्चिम में बालुका युक्त दोमट-मृदा तथा दोमट-मृदा के मध्य एक पेटी के रुप में विस्तृत है। यह मृदा मुख्यतः हिसार, भिवानी, रेवाड़ी गुड़गाँव, तथा झज्जर जिलों में पाई जाती है। इस मृदा में सिल्ट तथा मृत्तिका की अपेक्षा बालू की प्रधानता होती है।


Related Questions - 1


निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?


A) बहादुरगढ़
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


महान कवि सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) उचाना
B) किलोई
C) सीही
D) असन्ध

View Answer

Related Questions - 3


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?


A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer