Question :

किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

Answer : A

Description :


हल्की मृदा (Light Soil) को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है। यह मृदा दक्षिण-पश्चिम में बालुका युक्त दोमट-मृदा तथा दोमट-मृदा के मध्य एक पेटी के रुप में विस्तृत है। यह मृदा मुख्यतः हिसार, भिवानी, रेवाड़ी गुड़गाँव, तथा झज्जर जिलों में पाई जाती है। इस मृदा में सिल्ट तथा मृत्तिका की अपेक्षा बालू की प्रधानता होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः


A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’

View Answer

Related Questions - 3


बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?


A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भडलिया नवमी

View Answer