Question :

किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

Answer : A

Description :


हल्की मृदा (Light Soil) को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है। यह मृदा दक्षिण-पश्चिम में बालुका युक्त दोमट-मृदा तथा दोमट-मृदा के मध्य एक पेटी के रुप में विस्तृत है। यह मृदा मुख्यतः हिसार, भिवानी, रेवाड़ी गुड़गाँव, तथा झज्जर जिलों में पाई जाती है। इस मृदा में सिल्ट तथा मृत्तिका की अपेक्षा बालू की प्रधानता होती है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?


A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?


A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़

View Answer

Related Questions - 3


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?


A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा

View Answer

Related Questions - 5


तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?


A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन

View Answer