Question :

किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

Answer : A

Description :


हल्की मृदा (Light Soil) को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है। यह मृदा दक्षिण-पश्चिम में बालुका युक्त दोमट-मृदा तथा दोमट-मृदा के मध्य एक पेटी के रुप में विस्तृत है। यह मृदा मुख्यतः हिसार, भिवानी, रेवाड़ी गुड़गाँव, तथा झज्जर जिलों में पाई जाती है। इस मृदा में सिल्ट तथा मृत्तिका की अपेक्षा बालू की प्रधानता होती है।


Related Questions - 1


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer

Related Questions - 2


सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?


A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?


A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर

View Answer

Related Questions - 5


मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?


A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र

View Answer