Question :

क्रान्ति का बिगुल हरियाणा में सर्वप्रथम कहाँ बजा?


A) रेवाड़ी
B) झज्जर
C) अम्बाला छावनी
D) हिसार

Answer : C

Description :


अंबाला एक महत्त्वपूर्ण सैनिक छावनी था। यहाँ पर पंजाब एवं उत्तर पश्चिम प्रान्त के सौनिकों को प्रशिक्षण दिया जाता था। यहाँ के सैनिक एनफिल्ड राइफलों में प्रयोग होने वाले कारतूसों का विरोध कर रहे थे लेकिन जब अंग्रेज अधिकारियों पर उनके विरोध का कोई प्रभाव नहीं पड़ा, तब उन सैनिकों ने 10 मई, 1857 को विद्रोह की योजना बनाई, लेकिन अंग्रेज अधिकारियों के सतर्कता के कारण यह विद्रोह असफल रहा।


Related Questions - 1


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में हरियाणा राज्य में कुल नगर निगमों की संख्या कितनी है?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 6

View Answer

Related Questions - 4


जिला भिवानी में पशु प्रजनन हेतु वीर्यकोष की स्थापना किस सन् मंगलवार की गई?


A) सन् 1972 में
B) सन् 1965 में
C) सन् 1978 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

View Answer