क्रान्ति का बिगुल हरियाणा में सर्वप्रथम कहाँ बजा?
A) रेवाड़ी
B) झज्जर
C) अम्बाला छावनी
D) हिसार
Answer : C
Description :
अंबाला एक महत्त्वपूर्ण सैनिक छावनी था। यहाँ पर पंजाब एवं उत्तर पश्चिम प्रान्त के सौनिकों को प्रशिक्षण दिया जाता था। यहाँ के सैनिक एनफिल्ड राइफलों में प्रयोग होने वाले कारतूसों का विरोध कर रहे थे लेकिन जब अंग्रेज अधिकारियों पर उनके विरोध का कोई प्रभाव नहीं पड़ा, तब उन सैनिकों ने 10 मई, 1857 को विद्रोह की योजना बनाई, लेकिन अंग्रेज अधिकारियों के सतर्कता के कारण यह विद्रोह असफल रहा।
Related Questions - 1
सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?
A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस
Related Questions - 3
सुमेलित करें
|
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
| A. नरवाना | (i) अम्बाला |
| B. शाहा | (ii) जींद |
| C. राई | (iii) सिरसा |
| D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?
A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता