Question :
A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ
Answer : C
निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?
A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ
Answer : C
Description :
गिरिपद मैदान शिवालिक के दक्षिण में 25 किमी. चौड़ी पट्टी के रुप में स्थित है जो यमुना से घग्घर तक यमुनानगर, अम्बाला और पंचकूला जिलों में विस्तृत है। इसकी समुद्र तल से ऊँचाई 300-375 मी. है। ये मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ वाले हैं। इसका ढ़ाल उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की तरफ है।
Related Questions - 1
हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।
A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी
Related Questions - 2
किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?
A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009
Related Questions - 3
पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?
A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?
A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में
Related Questions - 5
वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?
A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ