Question :
A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ
Answer : C
निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?
A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ
Answer : C
Description :
गिरिपद मैदान शिवालिक के दक्षिण में 25 किमी. चौड़ी पट्टी के रुप में स्थित है जो यमुना से घग्घर तक यमुनानगर, अम्बाला और पंचकूला जिलों में विस्तृत है। इसकी समुद्र तल से ऊँचाई 300-375 मी. है। ये मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ वाले हैं। इसका ढ़ाल उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की तरफ है।
Related Questions - 1
पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सलोणी उत्सव | (i) भाई-बहन का उत्सव |
B. निर्जाला ग्यास | (ii) स्त्रियों का त्यौहार |
C. गूगा नौमी जन्माष्टमी | (iii) कृष्णा के अगले दिन |
D. फाग | (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।
A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन
Related Questions - 5
झज्जर से प्रकाशित ‘मथुरा अखबार क्या था?
A) उर्दू साप्ताहित पत्र
B) उर्दू दैनिक पत्र
C) हिन्दी मासिक पत्र
D) इनमें से कोई नहीं