निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?
A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ
Answer : C
Description :
गिरिपद मैदान शिवालिक के दक्षिण में 25 किमी. चौड़ी पट्टी के रुप में स्थित है जो यमुना से घग्घर तक यमुनानगर, अम्बाला और पंचकूला जिलों में विस्तृत है। इसकी समुद्र तल से ऊँचाई 300-375 मी. है। ये मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ वाले हैं। इसका ढ़ाल उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की तरफ है।
Related Questions - 1
निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।
Related Questions - 2
हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग की ओर से कौन-सी पत्रिका प्रकाशित होती है?
A) हरियाणा खेती
B) हरियाणा संवाद
C) हरियाणा दर्शन
D) हरित हरियाणा
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-
(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।
(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा
Related Questions - 5
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है?
A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढ़ांडा
C) साक्षी मलिक
D) किरण गोदारा बिश्नोई