Question :

निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

Answer : C

Description :


गिरिपद मैदान शिवालिक के दक्षिण में 25 किमी. चौड़ी पट्टी के रुप में स्थित है जो यमुना से घग्घर तक यमुनानगर, अम्बाला और पंचकूला जिलों में विस्तृत है। इसकी समुद्र तल से ऊँचाई 300-375 मी. है। ये मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ वाले हैं। इसका ढ़ाल उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की तरफ है।


Related Questions - 1


भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है।


A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीय
B) श्रावण पूर्णिमा
C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी

View Answer

Related Questions - 3


जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer