Question :

मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) पानीपत
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

Answer : D

Description :


मोतीलाल खेल स्कूल हरियाणा के सोनीपत जिले में है। इसकी स्थापना 1973 में की गई। इस स्कूल की स्थापना एक पब्लिक स्कूल की तह ही की गई थी। मोतीलाल खेल स्कूल के अन्तर्गत ही कमला नेहरु विद्यालय को स्थापित की गई है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 4097.46 करोड़ रुपये
B) 3206.01 करोड़ रुपये
C) 2698.80 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

View Answer

Related Questions - 5


‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?


A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना

View Answer