Question :

मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) पानीपत
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

Answer : D

Description :


मोतीलाल खेल स्कूल हरियाणा के सोनीपत जिले में है। इसकी स्थापना 1973 में की गई। इस स्कूल की स्थापना एक पब्लिक स्कूल की तह ही की गई थी। मोतीलाल खेल स्कूल के अन्तर्गत ही कमला नेहरु विद्यालय को स्थापित की गई है।


Related Questions - 1


वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?


A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 2


महाभारत काल से चला आ रहा नृत्य है।


A) धमाल नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) झूमर नृत्य
D) फाग नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।

View Answer