Question :

हरियाणा में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की कितनी संख्या है?


A) 20
B) 10
C) 21
D) 15

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में 2011 की जनगणनानुसार दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की संख्या लगभग 15 है, ये जिले – अम्बाला, यमुनानगर, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जिन्द, सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, गुडगाँव, मेवात, फरीदाबाद और पलवल आदि हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं?


A) 20
B) 30
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अमीन गाँव किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) भिवानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में ‘हरियाणा विज्ञान प्रतिक्षा खोज स्कीम’ के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विज्ञान विषयों में नम्बरों के आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त कितने छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी?


A) 800
B) 500
C) 1,000
D) 1,200

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?

 

(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान

 

कूटः


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer